देहरादून। भाजपा अपने प्रेरणास्रोत एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष को सुशासन दिवस कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे साल मनाने जा रही है। इस मौके पर पार्टी मुख्यालय मे आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि देवभूमि के जनमानस के हृदय में वाजपेई जी सदैव अटल रहेंगे। उन्होंने वाजपेई जी के जीवन को राजनैतिक ही नहीं सामाजिक दृष्टि से भी अनुकरणीय बताया। साथ ही कहा कि देवभूमि के जनमानस के हृदय में वाजपेई जी सदैव अटल रहने वाले हैं। क्योंकि हमने देखा, जब उनकी देहरादून में हुई जनसभा में हंगामा किया गया तो भी वे विचलित नहीं हुए। उन्होंने घोषणा की कि जब भाजपा की केंद्र में सरकार आयेगी तो उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अपना वादा भी पूरा किया और पीएम बनते ही अकेले पूर्ण बहुमत नहीं होने के बावजूद हमे पृथक राज्य दिया। इतना ही नहीं, विशेष औद्योगिक राज्य का पैकेज दिया, वहीं शहरों को स्वर्णिम चतुर्भुज योजना एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पीएमजीएसवाई से जोड़ा।
उन्होंने प्रदेश के समस्त भाजपा परिवार की तरफ से अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आह्वाहन किया कि उनके विचारों को सभी अपने सार्वजनिक एवं व्यवहारिक जीवन में अमल लाएं।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत और संगठन के पुरोधा स्वर्गीय वाजपेई की जयंती का सौवां वर्ष चल रहा है। लिहाजा पार्टी उनके इस शताब्दी वर्ष को साल भर सुशासन दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा। इसी क्रम में आज विचार गोष्ठी के साथ प्रदेश कार्यालय में अटल जी के जीवन आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। आने वाले दिनों में इसी तरह जगह जगह जहां से अटल जी की स्मृति जुड़ी हो, वहां विचार गोष्ठी और प्रदर्शनी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न तरह के सेवाभाव कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे और राज्य के प्रति उनकी भावनाओं एवं विचार आधारित व्याख्यानमाला कार्यक्रम किए जाएंगे। पार्टी के विभिन्न संगठनों की तरफ से अटल जी के विचारों एवं साहित्य से संबंधित पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, विधायक सविता कपूर, रमेश कैड़ा, अनिल नौटियाल, दुर्गेश्वर लाल, महंत दिलीप सिंह रावत, सरकार में दायित्वधारी मधु भट्ट, विनोद उनियाल, डॉक्टर देवेंद्र भसीन विश्वास डाबर, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव कस्तूभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, सौरभ थपलियाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।