आरसेटी में आयोजित 13 दिवसीय सीसीटीवी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

editor

Updated on:

रुद्रप्रयाग। युवाओं को स्वरोजगार से जोडने को लेकर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से आयोजित 13 दिवसीय निःशुल्क सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा अलार्म प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम में 24 ग्रामीण युवाओं ने प्रतिभाग कर सीसीटीवी सिस्टम की स्थापना, रखरखाव, अलार्म सिस्टम की स्थापना, वायरिंग तकनीक, मोबाइल कनेक्टिविटी और सर्विलांस टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक विषयों पर गहन और व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा बाजार संबंधी प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त किया।
प्रशासनिक अधिकारी लोकपाल चन्डी प्रसाद चमोली ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर छात्रों को सीखी हुई तकनीकी जानकारी को आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार का माध्यम बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में सीसीटीवी तकनीक एक लाभकारी व्यवसाय का माध्यम बन चुकी है। यह प्रशिक्षण ग्रामीण युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर सुरक्षा सेवाओं को मजबूत करने में भी योगदान देगा। आरसेटी के प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम आरसेटी की ’स्वरोजगार सृजन’ पहल का हिस्सा है, जिसके तहत वर्ष भर विभिन्न कौशल-आधारित निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी को कम करना है। कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षु अब स्वयं सीसीटीवी सर्विस प्रोवाइडर के रूप में कार्य शुरू कर सकते हैं।। कार्यक्रम का शुभारंभ बीते 19 सितंबर को हुआ था, जिसमें जनपद के तीनों विकासखंडों से आए युवाओं को लक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर दीपक घिडियाल ने सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक सत्र आयोजित कर डिजिटल सिक्योरिटी, कैमरा इंस्टॉलेशन, नेटवर्किंग तथा बिजनेस मॉडल पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री उद्यमशाला के भरत सिंह बिष्ट ने प्रशिक्षणार्थी को उद्यम शुरु करने के लिए रजिस्ट्रेशन, लाइसन्स प्रक्रिया और उद्यम से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षणार्थी आशुतोष नेगी ने कहा, “यह प्रशिक्षण मेरे लिए वरदान साबित हुआ। अब मैं अपने गांव में ही सीसीटीवी बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहा हूं।“ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और सभी ने स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आरसेटी के प्रवीण सिंह, सन्दीप पांडे, संगीता कप्रवान, और विपिन सिंह, आशुतोष नेगी, हरीश, शिवानंद, राहुल, नीरज व सभी प्रशिक्षणाथी मौजूद थे।

Leave a Comment