नैनीताल। ऑपरेशन रोमियो के तहत पुलिस मनचलों समेत सार्वजनिक और खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने 65 शराबियों को हिरासत में लिया है। सभी शराबी पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते नजर आए। बहरहाल पुलिस ने सभी का चालान कर 19,500 रुपए का जुर्माना वसूला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग और महिलाओं पर छीटाकशी करने वाले पुलिस के रडार पर थे। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने हल्द्वानी, आवास विकास कॉलोनी, टीपी नगर, मंडी क्षेत्र, नैनीताल रोड, वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, सुभाष नगर, मुखानी क्षेत्र और आरटीओ रोड में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने, पिलाने और हुड़दंग मचाने वाले 65 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया। सभी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 19,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस टीम में सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ भवाली सुमित पांडे, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव, मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता, एसएसआई रोहिताश सागर, हल्द्वानी कोतवाली के पुलिस स्टेशन प्रभारी के अलावा भारी पुलिस फोर्स के बीच में कार्रवाई की गई है। एसएससी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि ऑपरेशन रोमियो के तहत पुलिस ने 65 शराबियों को हिरासत में लिया है। साथ ही सभी शराबियों का चालान किया गया है और 19,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।