कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसंवाद कर पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

editor

विकासनगर। विकासनगर में कांग्रेस कमेटी द्वारा टिहरी लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के समर्थन में जनता से संवाद स्थापित किया गया और आम जनता को अवगत कराया गया की टिहरी लोक सभा से जो मौजूदा सांसद है उन्होंने कभी भी क्षेत्र की बात संसद के अंदर नहीं उठाई ना ही वह अपनी सांसद निधि का 50 प्रतिशत पैसा भी खर्च कर पाई है जबकि विकास नगर विधानसभा में वह अपनी सांसद निधि आराम से खर्च कर सकती थी चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास नगर क्षेत्र में बची हुई सांसद निधि से कायाकल्प कर सकती थी कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है विकास तेजी से कराया जाएगा उन्होंने क्षेत्र की जनता से जोत सिंह गुनसोला को समर्थन देने की अपील की साथी कांग्रेस की पांच गारंटी के बारे में बताया इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा पीसीसी मेंबर संजय जैन जिला महामंत्री राजीव शर्मा जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सुभाष चंदेल शहर अध्यक्ष की तेज जायसवाल राजेंद्र रोहिल्ला रघुवीर चैहान भुवन पथ दिनेश गुप्ता, समून भाई विनोद रावत देवानंद पासी भरत नेगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment