विधानसभा अध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार पहुंचकर सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने चिल्लारखाल सिगड्डी पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी व तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया, विधानसभा ने अधिकारियों को निर्देशित किया की कार्य की गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके द्वारा आपदा में कोटद्वार विधानसभा को जरूरी धनराशि स्वीकृत हुई, जिससे हम समय रहते कार्य शुरू कर पाए व कुछ कार्य हमारे पूर्ण भी हो गए है। विधानसभा अध्यक्ष ने सिगड्डी स्रोत व तेली स्रोत पर हो रहे विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को समय रहते कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने इसी क्रम में मालन पुल का भी निरीक्षण किया व कार्य में तेजी के साथ गुणवंता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया दिसंबर माह तक हमारा मालन पुल बन कर तैयार हो जाएगा और इसमें आवाजाही भी होने लगेगी। इस अवसर पर सिंचाई अधिशासी अभियंता अजय जॉन, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता डी.पी सिंह, राजेंद्र बिष्ट, राम सिंह, नंदन सिंह, पुष्प देवी, अंजू देवी, राजू, दीपा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment