153 उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया

editor

देहरादून। शिक्षा सागर फाउंडेशन के बैनरतले श्रीदेव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान का भव्य आयोजन किया गया। इसमें देशभर के 13 राज्यों के 153 चयनित उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एससीईआरटी की सयुंक निदेशक कंचन देवरानी, सहायक निदेशक डा. के एल बिजल्वाण, डा मुन्नीद्र सकलानी, भूतपूर्व बीआरसी उमा मैडम शिक्षा सागर फाउंडेशन प्रमुख शैलेश प्रजापति, सुरेश राणा, रंजीत सिंह के कर कमलों से यह पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार गतिविधि अधारित शिक्षा, लेखन कौशल और विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए प्रदान किया गया। नंदी बहुगुणा उत्तराखंड के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यकम की कोर कमेटी में सरोजबाला सेमवाल, प्रमोद चमोली, मीना तिवारी, तेजोमही बधानी, सन्तोष व्यास, सरिता मैन्दौला , संजय असवाल, विनोद राव, दिनेश विष्ट, कमलेश बलूनी नसीम खोखर, गायत्री मिश्रा अश्वन भाई प्रजापति सम्मिलत रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल द्वारा किया गया। टीम ने देश भर से आए सभी शिक्षकों को सम्मानित किया साथ ही उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का भी दर्शन कराया।

Leave a Comment