विधानसभा अध्यक्ष ने डायनेमिक एसोसिएशन के कार्यों की सराहना की

editor

Updated on:

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वाई-ई-डी-ए (यंग एंटरप्रेन्योर्स डायनेमिक एसोसिएशन देहरादून) के स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वाई.ई.डी.ए. सदस्यों को बधाई दी और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। संस्था के द्वारा अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए जरूरतमंद परिवारों को 130 कूलर प्रदान किए। देश को भविष्य में दिशा देने वाले 100 मेधावी स्कूली छात्रों को 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई। कार्यक्रम में आये सहभागियों ने महिलाआंे द्वारा संचालित कुटीर उद्योग की प्रदर्शनी और बिक्री स्टॉल से उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पाद खरीदे। कार्यक्रम में नरेश बंसल (राज्यसभा सांसद), खजान दास (विधायक राजपुर), सिदार्थ अग्रवाल (भाजपा महानगर अध्यक्ष) उपस्थित रहे। सभी ने युवा संस्थान के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Comment