108 विकसंत सागर जी महाराज से देहरादून में चातुर्मास के लिए विनती की गयी

editor

देहरादून। 108 आचार्य विराग सागर जी महाराज के परम शिष्य पूज्य उपाध्याय श्री 108 विकसंत सागर जी महाराज ससंघ को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर एवं जैन भवन, गांधी रोड, देहरादून पर पूज्य महाराज श्री को आगामी चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पण कर एवं दिगम्बर जैन समाज एवं साधु सेवा समिति द्वारा महाराज श्री देहरादून में उनके चातुर्मास के लिए विनती की गयी., जिसमें महाराज श्री ने कहा कि मैं सभी भक्तों की भक्ति देखकर और साधुओं के प्रति समर्पण भाव देखकर अत्यंत आनंदित हूं। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन, अशोक जैन, साधना जैन अजीत जैन अमित जैन संदीप जैन अजय जैन एवं अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment