देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल का 149वां जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण दीक्षान्तगृह में एकत्रित हुए। निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, डा0 रेनू सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा उन्होने संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं इसकी आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए कार्य करने हेतु शपथ दिलाई।