लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

editor

श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश़ के पहाड़ी इलाकों में नशा तस्करी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 25 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत छह लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस के अनुसार स्मैक तस्कर बरेली से स्मैक लाकर कोटद्वार में स्कूल कॉलेज के बच्चों को बेचा करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढ़ते नशे पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम ने कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान झूला पुल कोटद्वार के पास से 21 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक तस्कर का नाम तौफीक उर्फ बारू है।
जिसके पास से छह लाख की स्मैक बरामद की गई है। जिसके विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एससपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर एक शातिर नशा तस्कर है, जिनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार स्मैक तस्कर बरेली से स्मैक लाकर कोटद्वार में स्कूल कॉलेज के बच्चों को बेचा करता था।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा। आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment