जनता भाजपा व कांग्रेस की दिशाहीन राजनीति की वजह से निराशः क्षेत्री

editor

देहरादून। आम आदमी पार्टी के देहरादून जोन से देहरादून नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी रविन्द्र आनंद और डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी यामिनी को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। यह बात प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के जोनल मीडिया प्रभारी संजय छेत्री ने कही। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रत्याशियों को अपेक्षाकृत अधिक समर्थन मिलने का खास कारण है कि जहां जनता भाजपा के पिछले मेयर के आकंठ घोटालों से भली भांति परिचित हो चुकी है वहीं जनता कांग्रेस के चुनावी कुप्रबंधन और दिशा व दिशाहीन राजनीति की वजह से निराश हो चुकी है।
इसके उलट आम आदमी पार्टी ने देहरादून मेयर की कमान नौजवान तथा डोईवाला नगर पालिका में महिला के हाथ में देकर युवाओं तथा महिलाओं को राजनीति में अवसर देने के वादे को निभाया है। उल्लेखनीय है कि डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों के बीच आप प्रत्याशी यामिनी पेशे से एक शिक्षक होने के साथ एक मात्र महिला उम्मीदवार भी है, इसलिए डोईवाला नगर पालिका की महिला मतदाताओं का उनको खासा समर्थन मिल रहा है।पार्टी को पूरी आशा है कि अगर मतदान के लिए बचे हुए शेष दिनों में पार्टी के दोनों प्रत्याशियों ने अगर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान को पूरी मेहनत से संपन्न कर लिया तो चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित निकलेंगे। अभी तक के जनसंपर्क में जनता द्वारा स्वयं प्रत्याशियों से कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी जो कहती है उसे पूरा करती है।इसी कारण मतदाता पार्टी की पंद्रह गारंटियों के प्रति उत्साहित है। संजय छेत्री ने कहा है कि पार्टी इस निगम चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बना रही है और इस मुकाबले में जीत के प्रति आश्वस्त है। ये चुनाव साबित करेगा कि चुनाव केवल धनबल से नहीं जीते जाते बल्कि जन बल से ही उचित निर्णय लिया जा सकता है।

Leave a Comment