रुद्रप्रयाग। नगर निकाय चुनाव को लेकर तैनात दोनों प्रेक्षक युक्ता मिश्रा व मुक्ता मिश्रा ने राजनैतिक प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
नगर निकाय निर्वाचन एवं मतगणना को सफलतापूर्वक संपादित कराने को लेकर दोनों प्रेक्षकों ने जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के साथ बैठक की। नगर पंचायत गुप्तकाशी एवं ऊखीमठ प्रेक्षक युक्ता मिश्रा ने कहा कि आज शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार बंद किया जाएगा। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभिकर्ता 5 बजे के बाद किसी भी तरह से कोई प्रचार-प्रसार नहीं करेगें। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने मतदान एवं मतगणना के लिए अपने अभिकर्ता नियुक्त नहीं किए हैं वह अपने अभिकर्ता नियुक्त करने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से वार्ता कर लें, जिससे कि उनके अभिकर्ताओं के लिए पास निर्गत किया जा सके। नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि की प्रेक्षक मुक्ता मिश्रा ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह से कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा तथा कोई भी प्रत्याशी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग की मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग तथा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं तिलवाड़ा की मतगणना विकास खंड अगस्त्यमुनि में की जाएगी। नगर पंचायत ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी की मतगणना विकास खंड ऊखीमठ में होगी तथा स्ट्रांग रूम भी उक्त स्थानों पर ही बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी हो तो वह अपने रिटर्निंग अधिकारी को लिखित में उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने नगर निकाय निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपादित कराने में पूर्ण सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निग अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, नगर पंचायत तिलवाड़ा की रिटर्निंग अधिकारी मीनल गुलाटी, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की रिटर्निंग अधिकारी अनीता पंवार, रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी ऊखीमठ बलवीर शाह सहित निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।