एक कॉल आने के बाद खातों से निकाले एक लाख, मामला दर्ज

editor

Updated on:

देहरादून। एक कॉल आने के बाद खातों से एक लाख 7 हजार रूपये निकलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दी तहरीर के आधार पर  मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू कालोनी निवासी रिदिमा मधवाल ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके फोन में कॉल आया था यह कहते हुए कि वह उसके पिता के मित्र है और उसके खाते में उन्होने ज्यादा पैसे डाल दिए है जो वह उससे वापस लेना चाहते है। 6 मिनट की इस कॉल मे उसके व उसकी माता के निजी खाते से ऑनलाइन कुल एक लाख 07 हजार रूपये निकाल लिए गए। पहले तो उनकी समझ में कुछ नही आया। बाद में उन्हे अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी की गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Comment