भाजपा प्रदेश प्रभारी ने किए त्रियुगीनारायण के दर्शन

editor

Updated on:

रुद्रप्रयाग। जनपद के सीमांत गांव त्रियुगीनारायण में स्थित भगवान शिव और माता पार्वती की विवाह स्थली के दर्शनों को उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी भाजपा दुष्यंत कुमार गौतम अपने परिजनों के साथ पहुंचे। उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
सोमवार को शीतकालीन यात्रा को लेकर उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी भाजपा दुष्यंत कुमार गौतम शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने इस पवित्र स्थान में आपने परिजनों के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि यह स्वयं में एक दिव्य स्थान है। यह हमारी पौराणिक संस्कृति कि पहचान है कि यहां तीन युगों से अखंड अग्नि जल रही है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान का और अधिक प्रचार प्रसार भी किया जाना चाहिए। जिससे यह देश में ही नहीं, अपितु विदेशों में ख्याति प्राप्त हो। मंदिर में दर्शनों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात भी की। इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, भजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, मंडल अध्यक्ष केदारनाथ सुभाष रावत, मंडल अध्यक्ष ऊखीमठ दलवीर सिंह नेगी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment