विभिन्न मांगों को लेकर इंडियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

editor

देहरादून। शनिवार को मंडलीय कार्यालय देहरादून में अपनी मांगो के समर्थन में इंडियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन उत्तराखण्ड ने उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज यूनियन उत्तराखण्ड के सहयोग से एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें इंडियन बैंक प्रबन्धन के कर्मचारी उत्पीड़न एवं अड़ियल रवैया के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।
यह प्रदर्शन तय किये गये आन्दोलन कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे पूरे देश में प्रत्येक जोनल ऑफिस/फील्ड जनरल मैनेजर के कार्यालय के सम्मुख किया जा रहा है।
आज के प्रदर्शन को महामंत्री राजन पुंडीर ने संचालन किया और सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक प्रबंधन लम्बे समय से हमारी जायज मांगों को टालता आ रहा है जिससे हमारे साथियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अपनी मनमानी प्रबंधन द्वारा लगातार की जा रही है आज के प्रदर्शन को उत्तरांचल बैंक इम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री कामरेड सी के जोशी, कामरेड विनय शर्मा, योगेन्द्र सिंह,विजय गुप्ता , महेश ने सम्बोधित किया एवं प्रदर्शन में संदीप कुमार,सरज कमल, राहुल, दिगम्बर, राजू आदि उपस्थित रहे। अंत में ललित मोहन भट्ट ने सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Comment