टिहरी। चोरी के मामले मे पुलिस अभिरक्षा से कैदी फरार हो गया। जिसको कड़ी मशक्कत के बाद जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि लापरवाही बरतने पर हेडकांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना कीर्तिनगर में दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार हुए मुलजिम नितेश पुत्र नेत्रपाल को बीते कल न्यायिक मजिस्ट्रेट कीर्तिनगर की अदालत में पेश करने के उपरांत जिला कारागार टिहरी में दाखिल करने हेतु लाया जा रहा था कि शाम 5 बजे लगभग रास्ते में कांडिखाल अमौली के बीच लघुशंका का बहाना बनाकर उत्त आरोपी पुलिस को धक्का देकर झाड़ियों में कूद गया और फरार हो गया। एसपी टिहरी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर को फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनकर सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस के द्वारा गहन सर्च अभियान चलाकर आरोपी को कांडिखाल गांव से लगे जंगल में कांबिंग करके सुबह 5 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पुलिस अभिरक्षा से भागने का अभियोग, पुलिस की तहरीर के आधार पर अलग से आरोपी पर पंजीकृत किया गया है। तथा ड्यूटीरत हे.का. को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।