दून में अर्बनटेसिया के शोरूम का मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन

editor

देहरादून। दून में रविवार को अर्बनटेसिया के भव्य शोरूम का उद्घाटन किया। इस शोरूम का उद्घाटन उत्तराखण्ड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया। शोरूम होमडेकोर का प्रीमियम डेस्टिनेशन जो लग्जरी फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र में शहरी भारत के जीवनस्तर को एक नई ऊंचाई देने जा रहा है। शोरूम दुकान संख्या 3, म्युनिसिपल 19, सुभाष रोड, देहरादून में खोला गया है।
शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए शोरूम के स्वामी देवानंशु गोयल एवं पार्टनर सुहैल राणा, साजिद खान ने बताया कि अर्बनटेसिया ने ग्लोबल सॉफिस्टिकेशन और भारतीय कारीगरी के मेल को प्रस्तुत किया। जहाँ कस्टमाइज्ड फर्नीचर, मॉड्यूलर सेटअप, एम्बिएंट लाइटिंग, और क्लासिक डेकोर एलिमेंट्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। एडिटोरियल-ग्रेड फिनिश और इमर्सिव इन-स्टोर एक्सपीरियंस के साथ, यह स्टोर प्रीमियम होम डिजाइन की परिभाषा को एक नया आयाम देता है। उन्होंने कहा कि शोरूम नहीं है यह एक डिजाइन मूवमेंट है। अर्बनटेसिया वह जगह है जहाँ आकार आत्मा से मिलता है। यहाँ का हर एलिमेंट व लेआउट से लेकर मटीरियल तक घर को कला का रूप देने के लिए डिजाइन किया गया है। शोरूम का उद्घाटन करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देहरादून एक आधुनिक जीवनशैली और प्रीमियम लिविंग का नया केंद्र बनता जा रहा है। अर्बनटेसिया ने केवल इंटीरियर डिजाइन के मानकों को ऊँचा उठाएगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए नए अवसर भी सृजित करेगा। इस मौके पर प्रदेश मंत्री भाजपा आदित्य चैहान व उपाध्यक्ष माटी कला बोर्ड शोभाराम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment