देहरादून। आर्यन स्कूल ने अपने वार्षिक मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) एवं युवा संसद सम्मेलन का आयोजन किया। यह दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन शहर के प्रमुख स्कूलों के होनहार विद्यार्थियों को एक मंच पर लाया, जहाँ उन्होंने वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन समारोह से हुई। उन्होंने आज के समय में कूटनीति, सहानुभूति और वैश्विक नागरिकता के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सम्मेलन को जीवंत शुरुआत दी।
सम्मेलन में द ओएसिस, द एशियन स्कूल, डीआईएस रिवरसाइड, सहित कई स्कूलों के छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने विभिन्न देशों और भूमिकाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए खुद को राजनयिकों, सांसदों और अंतरराष्ट्रीय संवाददाताओं के रूप में प्रस्तुत किया।
सम्मेलन में 20 से अधिक कार्यकारी बोर्ड सदस्यों और 7 सक्रिय समितियों कृ लोकसभा, विधानसभा, एआईपीपीएम, यूएनजीए, यूएनएचआरसी, इंटरनेशनल प्रेस और सिक्योरिटी काउंसिल कृ ने भाग लिया। इन समितियों ने वन नेशन, वन इलेक्शन, धर्मनिरपेक्षता की रक्षा, क्षेत्रीय संघर्षों में गैर-राज्य कारकों की भूमिका, युद्धबंदियों के अधिकार और पुनर्वास, तथा राज्य की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय उत्तरदायित्व के बीच संतुलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया।
सभी औपचारिक सत्रों की शुरुआत यूएनआईटीईजी के उद्घोष के साथ हुई, जिसके बाद प्रतिनिधियों ने गंभीर मुद्दों पर बहस, चर्चा और नीति-निर्माण की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। यह सम्मेलन विद्यार्थियों के वाक्-कौशल, शोध क्षमता, आलोचनात्मक चिंतन और सहमति-निर्माण कौशल को निखारने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना। सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। यूएनजीए में सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि का पुरस्कार अथर्व सिंह राजपूत को प्रदान किया गया, हाई कमेंडेशन दक्ष अग्रवाल को मिला, जबकि स्पेशल मेंशन डब्ल्यूएस धवल को दिया गया। यूकेवीएस में सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि सुयश नेगी को घोषित किया गया, हाई कमेंडेशन श्रीप्रिया चंदेल को मिला, और स्पेशल मेंशन गीत मित्तल को प्रदान किया गया। एआईपीपीएम में सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि का खिताब अर्णव सिंह चैहान को मिला, हाई कमेंडेशन यश पाठक को दिया गया और स्पेशल मेंशन वैभव राज को प्रदान किया गया।
यूएनएससी में सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि दिवित अग्रवाल रहे, हाई कमेंडेशन समावती मिश्रा को मिला, और स्पेशल मेंशन आहाना बिष्ट को दिया गया। यूएनएचआरसी में सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि आकांक्षा बचेती को घोषित किया गया, हाई कमेंडेशन अगस्त्य बग्गा को मिला, और स्पेशल मेंशन प्रत्यक्षा सिंह को प्रदान किया गया। लोकसभा में सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि का सम्मान अश्मित सिंह को मिला, हाई कमेंडेशन दिव्यांशु गोस्वामी को मिला और स्पेशल मेंशन यश तिवारी को प्रदान किया गया। समापन समारोह में प्रबंधन और प्रिंसिपल ने सभी प्रतिभागी स्कूलों, फैकल्टी सलाहकारों और कार्यकारी बोर्ड सदस्यों का आभार प्रकट किया। प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने कहा, “यह सम्मेलन केवल प्रतिस्पर्धा का नहीं, बल्कि सहयोग, दृष्टिकोण और विकास का प्रतीक था।”इस अवसर पर आर्यन स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. सिमी गुप्ता भी उपस्थित रहीं।