जैन तीर्थकर पार्श्वनाथ प्रभु के भजनों पर झूमे भक्त, महाआरती कर मनाया निर्वाण उत्सव

editor

देहरादून। जैन धर्म के 23वें तीर्थकर देवाधिदेव 1008 पार्श्वनाथ भगवान का 2802 वाँ निर्वाण लाडू महोत्सव जैन मिलन पारस देहरादून द्वारा परम पूजनीय संस्कार प्रेरणाश्रोत श्री 108 सौरभ सागर महाराज एवं क्षुल्लक रत्न 105 समर्पण सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार देहरादून पर गत वर्षो की भांति दो दिवसीय उत्सव भव्य दिव्या रूप मे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बुधवार को महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। संगीतकार अंकुर जैन खतौली वालों ने सुन्दर भजनां से पारस प्रभु का गुणगान कर मंत्रमुग्ध कर दिया भजन संध्या के पश्चात पारस प्रभु की 501 दीपां से महाआरती की जिसमें मुख्य आरतीकर्ता का सौभाग्य राजेश जैन पनाश वैली परिवार को प्राप्त हुआ। मिलन द्वारा लकी डॉ द्वारा पांच पारस भक्तों को सुन्दर उपहार दिया गया मंदिर व्यवस्थापक नीरज जैन, जैन पारस मिलन के अध्यक्ष अंकुर जैन मंत्री गौरव जैन कोषाध्यक्ष हिमांशु जैन, विपिन जैन, नितिन जैन, अंकित जैन ज्वेलर्स, अनुभव जैन, वीरेश जैन, उदित जैन, पंकज जैन, विवेक जैन, हिमांशु जैन, उमंग जैन, अनुज जैन, अंकित जैन मेडिकल, अमित जैन केमिकल ध्रुव जैन, मनीष जैन,पंकज जैन मुकेश जैन अर्पण जैन पंकज जैन मार्बल सचिन जैन जैन समाज देहरादून की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं जैन समाज की सेंकड़ों महिलाओ, पुरुषों एवं बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Leave a Comment