अध्यात्मिक ज्ञान एवं संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ

editor

देहरादून। गांधी रोड स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर (जैन भवन) में “31वां श्री पुष्प वर्षायोग-अध्यात्मिक ज्ञान संस्कार शिक्षण शिविर“ आरंभ हुआ, जो 8 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 3ः00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में 6 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक की आयु के महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर जैन धर्म के गूढ़ तत्वों का अध्ययन किया और धर्म लाभ अर्जित किया।
शिविर का विधिवत शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी एवं तीर्थ प्रणेता गणाचार्य पुष्पदंत सागर जी महामुनिराज के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। पूज्य आचार्य सौरभ सागर जी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा “मैं सांसारिक गतिविधियों से परे हूँ, किंतु आप सभी श्रद्धालुओं के माध्यम से मुझे आपके पारिवारिक सुख-दुख, संघर्ष व जीवन की स्थिति का बोध होता रहता है। जब मैं घर में था, तब हमारे परिवार में कोई विवाहित नहीं था, और जब मैंने घर त्यागा, तब सबने गृहस्थ आश्रम अपना लिया। आप सभी के जीवन में धर्म के प्रति बढ़ रही श्रद्धा और भागीदारी देखकर हर्ष होता है। यह शिक्षण शिविर आत्मविकास और आध्यात्मिक जागरण का माध्यम बनेगा। यदि जीवन में स्थायी सुख चाहिए तो भौतिक सुखों को त्यागकर आत्मज्ञान की ओर बढ़ना होगा। स्वयं को जानना ही सच्चा धर्म है।“ पूज्य आचार्य श्री द्वारा इस शिविर में भाग ले रहे प्रत्येक साधक को जैन धर्म के गूढ़ सिद्धांतों एवं जीवनमूल्यों से अभिसिंचित किया जाएगा।

Leave a Comment