नैनीताल। जिले के रामनगर में ड्रग्स विभाग ने अचानक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 12 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानों में भारी अनियमितताएं पाई गईं। कुछ मेडिकल स्टोर मालिक छापेमारी की भनक लगते ही अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग निकले।
जानकारी के अनुसार, यह अभियान नैनीताल जनपद की वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में चलाया गया। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विभाग की टीम ने रामनगर के विभिन्न इलाकों में मेडिकल स्टोर्स की जांच की। इस दौरान महालक्ष्मी मेडिकल, न्यू लाइफ मेडिकल और हैप्पी लाइफ मेडिकल में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इन तीनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस कैंसिल करने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
इसके अलावा दो अन्य मेडिकल स्टोर्स पर भी भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। टीम ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर मालिक अचानक दुकानें बंद कर फरार हो गए। इनकी सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।