डब्ल्यूआईसी इंडिया ने आयोजित किया रेंजर्स पूल चैम्पियनशिप

editor

देहरादून। वर्ल्ड इंटेग्रिटी सेंटर (डब्ल्यूआईसी) इंडिया, देहरादून ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय रेंजर्स पूल चैम्पियनशिप की शुरुआत की। यह आयोजन आज डब्ल्यूआईसी इंडिया, राजपुर रोड परिसर में शुरू हुआ। यह चैम्पियनशिप विशेष रूप से डब्ल्यूआईसी इंडिया के उन सदस्यों के लिए है जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, और इसमें 8 टीमों ने भाग लिया, जो 8-बॉल पूल चैम्पियनशिप प्रारूप में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। इस प्रतियोगिता का संचालन रेफरी सारांश पुषोला द्वारा किया जा रहा है और इसमें चयन मुकाबलों के साथ क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और ग्रैंड फाइनल शामिल हैं।
पहले दिन की शुरुआत रोमांचक मुकाबलों से हुई, जहाँ पहला मैच समक्ष गोयल व अमित राठौर के बीच खेला गया, दूसरे मैच हेमंत कुमार व आर.के. बत्रा के बीच हुआ और तीसरे मैच में इशान आहूजा का मुकाबला वैभव जिंदल से हुआ। फाइनल मुकाबला 31 अगस्त 2025 (रविवार) को खेला जाएगा, जिसमें रेंजर्स पूल ट्रॉफी 2025 के विजेताओं की घोषणा होगी। सभी मैचों के परिणाम फाइनल दिवस पर घोषित किए जाएंगे, जिससे प्रतिभागियों और सदस्यों में उत्साह और प्रत्याशा बनी हुई है। टूर्नामेंट को लेकर डब्ल्यूआईसी इंडिया के निदेशक अंकित अग्रवाल और सचिन उपाध्याय ने संयुक्त रूप से कहा, “डब्ल्यूआईसी इंडिया में, हम अपने सदस्यों के बीच खेल भावना, आपसी सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने में विश्वास रखते हैं। रेंजर्स पूल चैम्पियनशिप केवल खेल तक सीमित नहीं है बल्कि यह अविस्मरणीय अनुभव बनाने और राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल की भावना को दर्शाने का माध्यम है।”

Leave a Comment