अपने सपने संस्था ने मनाया जरुरतमंद बच्चों का जन्मदिन

देहरादून। अपने सपने संस्था के सुभाषनगर देहरादून स्थित कार्यस्थल पर “जन्मउत्सव” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में संस्था के शौर्य, जिया, अमित, करन, राशि जरुरतमंद बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। विदित हो कि संस्था प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में जन्मदिन उस माह के जन्मे सभी बच्चों क़ा एक साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चे केक काटने के साथ साथ गिफ्ट और चॉकलेट आइसक्रीम आदि पाकर बहुत ही प्रसन्न हुए।
इस अवसर पर बच्चों समेत 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने बच्चों के जन्मदिन पर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रहे अनुज शेखर चमोली, गौरव शर्मा, मोहित तिवारी,दीपक डिमरी , पंकज सजवान, सौरभ कुमार , नवीन कोठियाल, दीपक सेमवाल, शैलेश सती का अभिनंदन आभार प्रकट किये द्य वही बच्चों के लिए अपना कीमती समय प्रदान करने के लिए गुरु फूलचंद महाविद्यालय के संस्थापक फूलचंद यादव, रामलक्षन यादव, शीला कोटियाल, निधि कोटियाल, शशांक कोटियाल, नील, मुस्कान, चांदनी, माधुरी, सोनाक्षी, जानवी, महक, कमल देवानंद का धन्यवाद व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment