कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठकों का दौर जारी

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान के तहत केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकगण अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में पहुंच चुके हैं तथा 1 सितम्बर से कांग्रेस पाटी्र के वरिष्ठ नेताओं, जिला एवं महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पर्यवेक्षकों का संवाद जारी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि पार्टी के संगठन सृजन अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त 28 पर्यवेक्षकगणों में से 27 पर्यवेक्षक अपने प्रभार वाले जनपदों में पहुंच चुके हैं तथा चमोली के लिए नियुक्त उत्तर प्रदेश की विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश डॉ0 अनुराधा मिश्रा मोना 14 सितम्बर के उपरान्त पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के बावजूद कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान में कांग्रेसजनों का उत्साह देखते बन रहा है।
महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि वे स्वयं केन्द्रीय पर्यवेक्षकगणों से समन्वय हेतु चार दिवसीय कुमाऊं मंडल दौरे पर रहेंगे। जिसके तहत दिनांक 5 सितम्बर को रूद्रपुर, काशीपुर, 6 सितम्बर को हल्द्वानी व नैनीताल, 7 सितम्बर को अल्मोड़ा तथा 8 सितम्बर को डीडीहाट व पिथौरागढ़ में पर्यवेक्षकगणों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें दी गई समन्वय की जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु सभी समन्वयकगणों के कार्यक्रमों से सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जा रहा है ताकि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन सृजन हेतु अपने सुझाव पर्यवेक्षकगणों के माध्यम से केन्द्रीय नेतृत्व तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेरणा से हो रहे संगठन सृजन अभियान में कार्यकर्ताओं द्वारा जो उत्साह दिखाया जा रहा है उसका निश्चित रूप से भविष्य में परिणाम आयेगा तथा पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में आशातीत सफलता प्राप्त करेगी।

Related posts

Leave a Comment