अक्टूबर में होंगे जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के चुनाव

editor

रुद्रप्रयाग। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग की तीनों विकासखण्ड कार्यकारियों का गठन अक्टूबर में होगा। संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और जखोली ब्लॉक शाखाओं के चुनाव 15, 16 और 17 अक्टूबर को संपंन होंगे।
शिक्षक भवन भटवाड़ी सैंण में संघ के जिलाध्यक्ष शिव सिंह पंवार की अध्यक्षता में संपंन हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिला कार्यकारिणी का समय 10 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए प्रदेश से समय विस्तार के लिए मांग की गई है। बैठक में शिक्षकों ने शीघ्र जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति करने, इसके लिए शिष्ट मंडल द्वारा शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) रुद्रप्रयाग से शीघ्र भेंट करने, टीईटी की अनिवार्यता को खत्म करने और यदि यह जरूरी है तो 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी मुक्त रखे जाने, स्थाईकरण तथा वरिष्ठता पत्रावलियों का निस्तारण शीघ्र करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा रुद्रप्रयाग से मुलाकात करने, संघ संविधान के अनुसार एक ब्लॉक में एक शाखा के होने, प्रत्येक शाखा को बैंक में अपना खाता खुलाना सहित 17140 प्रभावित शिक्षकों का मुद्दा जल्द हल करने के लिए प्रान्तीय पदाधिकारियों को जल्द से जल्द संज्ञान लेने सहित अन्य मुददों पर चर्चा हुई। शासन से मांग की गयी कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत आहरण-वितरण अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी को बनाया जाय। बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष शिव सिंह पंवार, जिला महामंत्री लखपत सिंह लिंगवाल, जिला कोषाध्यक्ष सुन्दर लाल आर्य, संयुक्त मंत्री राकेश असवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केएन. वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष शक्ति सुधीर नेगी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment