कांग्रेस नेता को धमकी मामले में भाजपा सुचिता और कानून की पक्षधरः चौहान

editor

Updated on:

देहरादून। भाजपा ने राहुल गांधी को धमकी पर स्पष्ट किया है कि पार्टी हमेशा से राजनैतिक शुचिता और कानून सम्मत कार्रवाई की पक्षधर हैं। कांग्रेस नेताओं के लिए जरूरी है कि वह राजनैतिक नौटंकी के बजाय केरल की इंडी गठबंधन सरकार का भरोसा करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भी ऐसी धमकियों का इतिहास रहा है और पीएम मोदी तथा वरिष्ठ नेताओं को असंसदीय टिप्पणी आम बात रही है।
प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का ज़बाब देते हुए कहा कि भाजपा कभी भी ऐसी किसी भी तरह के तथाकथित बयानों और व्यवहार के पक्ष मे नही रही है। अब तक जो भी की जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार, केरल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। लिहाजा किसी भी अंतिम नतीजे पर पहुंचने से पहले, सभी को जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।
उन्होंने इस पूरे मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अपने अस्तित्व को लेकर चिंतित है। उन्हें ऐसे मुद्दे पर राजनीति  की आदत है। जहां का यह प्रकरण बताया जा रहा है वहां तो स्वयं उनके इंडी गठबंधन की सहयोगी, कम्युनिस्ट पार्टी का शासन है। इस तथाकथित मामले में एफआईआर दर्ज हुई है और जांच जारी है। कम से कम कांग्रेस नेताओं को उनपर विश्वास करना चाहिए और अपने आलाकमान को खुश करने के लिए ऐसी राजनैतिक नौटंकी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी पार्टियां तो ऐसे नेताओं से भरी है जो पीएम की बोटी बोटी करने, जमीन में गाड़ने, चुनाव परिणाम के बाद मारने जैसे अनेकों धमकी भरी ख्वाइश रखते हैं। कांग्रेसियो के अपमान भरे अपशब्दों के बयान की संख्या पर पड़ताल की जाए तो यह सैकड़ों में पहुंच गई है। लेकिन कांग्रेस कांग्रेस ने कार्रवाई तो दूर उन्हें अपनी पार्टी में लाकर बड़े बड़े ओहदों पर बैठाने का इमाम दिया। इसलिए इस मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

Leave a Comment