कैंची धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

editor

नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी (करौली) महाराज के कैंची धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। धाम के स्थापना दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त कैंची धाम पहुंचे हैं। सुबह 5 से कैंची धाम में 5 किलोमीटर से अधिक लंबी लाइन भक्तों की लगने लग गई थी। धाम आने वाले भक्त बाबा के दर्शन के लिए लंबी लंबी लाइन मे लगकर इंतजार कर रहे हैं। नैनीताल जिले में भवाली के पास स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम मंदिर का आज 60 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में नीब करौरी बाबा के दरबार के लिए देर रात से ही आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद गई है। कैंची मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है, इसका अंदाजा कैंची मेले से एक दिन पहले शुक्रवार से ही बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं से लग गया था। देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने रात भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज रहा है। शनिवार को कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। रात से भक्तों की बाबा के दर्शन के लिए कतार लगी हुई है। कैंची धाम में सुबह 5 बजे पूजा अर्चना के बाद बाबा नीब करौरी महाराज को भोग लगाने के बाद कैंची मंदिर के द्वार खोल दिए गए। श्रद्धालुओं को मालपुओं का प्रसाद बांटना शुरू किया गया। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख पुलिस प्रशासन की टीम भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटी हुई हैं। श्रद्धालुओं को भवाली मंदिर तक शटल सेवा के माध्यम से लाने ले जाने का काम किया जा रहा है।

Leave a Comment