छुट््िटयां बिताने नैनीताल पहंुचे भारी संख्या में पर्यटक

editor

नैनीताल। रविवार को भी नैनीताल पर्यटकों से पैक हो रहा। क्योंकि सोमवार को भी अंबेडर जंयती की छुट्टी है। जिसके चलते वाहनों दबाव ऐसा कि सुबह ही पार्किंग स्थल फुल हो गए। ऐसे में पुलिस को दोपहर बाद विशेष यातायात प्लान लागू करना पड़ा।
एंट्री प्वाइंट में पर्यटक वाहनों को रोक शटल सेवा से शहर भेजा गया। इससे एंट्री प्वांटों पर कई किमी लंबा जाम लगा। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने 15 हजार से अधिक पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने का अनुमान लगाया है। शहर में लंबा वीकेंड होने के कारण गुरुवार से ही पर्यटकों की आमद बनी हुई है।
शनिवार को भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे। पर्यटकों की आमद बढ़ने से सुबह ही शहर के डीएसए, मेट्रोपोल, बीडी पांडे अस्पताल के समीप समेत अन्य पार्किंग स्थल फुल हो गए। वाहनों के दबाव को देखते हुए पुलिस को दोपहर बाद विशेष यातायात प्लान लागू करना पड़ा। भवाली मस्जिद तिराहे से वाया ज्योलीकोट होते हुए वाहनों को नैनीताल की ओर भेजा गया। रूसी एक व रुसी दो में पर्यटक वाहनों को पार्क कर शटल सेवा से शहर तक भेजा गया। एडवांस बुकिंग कर आने वाले पर्यटक वाहनों को ही शहर में एंट्री मिली। ट्री प्वाइंट में पर्यटक वाहनों को रोकने से हल्द्वानी व कालाढूंगी मार्ग पर मीलों लंबी कतार लगी रही। शहर के भीतर एंट्री नहीं मिलने से निराश कई पर्यटक वापस भी लौट गए। होटल-गेस्ट हाउस पैक शहर में पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटल व गेस्ट हाउस भी फुल टैरिफ में पैक हो गए। लंबे वीकेंड पर पर्यटकों की आमद में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को होटलों की तलाश में पर्यटक परेशान नजर आए। होटल न मिलने पर नजदीकी पर्यटन स्थलों का रुख करना पड़ा।
शनिवार को नगर के पर्यटन स्थल स्नोव्यू, राजभवन, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन व हनुमानगढ़ी की सैर पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। नौका विहार करने वालों का तांता लगा रहा। मालरोड भी सैलानियों से पटी नजर आई। सोमवार तक पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है। टैक्सी चालकों की लूट शुरू पर्यटन सीजन के जोर पकड़ते ही पर्यटन कारोबार में लगे लोगों की लूट-खसोट भी शुरू हो गई है।
शनिवार को पर्यटकों की आमद बढ़ने के बाद टैक्सी चालकों ने भी जमकर चांदी काटी। हल्द्वानी से 200 रुपये किराया निर्धारित होने के बावजूद टैक्सी चालक तीन सौ से पांच सौ रुपये प्रति सवारी किराया वसूलते नजर आए। हालांकि परिवहन निगम की ओर से हल्द्वानी नैनीताल मार्ग में 36 बसें लगाई गई है। इसके बावजूद रोडवेज स्टेशन में बस का इंतजार करने वाले लोगों की भीड़ जुटी रही।

Leave a Comment