बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

editor

देहरादून। आम आदमी पार्टी की महानगर देहरादून इकाई द्वारा महानगर अध्यक्ष शरद जैन के नेतृत्व में पूर्वाह्न 11.30 बजे जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन की नाकामी और सख्ती से सड़क सुरक्षा के नियमों का पुलिस प्रशासन द्वारा पालन न कराए जाने को मानते हुए उप जिला अधिकारी हरगिरि के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद में रात्रि ग्यारह बजे तक शराब की बिक्री होने तथा क्लबों और बारों का देर रात्रि तक खुलना सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है अतः इन प्रतिष्ठानों के समय को पूर्व की भांति नौ बजे तक किया जाए तथा शराब से संबंधित सभी प्रतिष्ठानों को अपनी दुकान के बाहर कम से कम एक एक सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति करने के लिए निर्देशित किया जाए। जिस से परिवहन व्यवस्था में अनावश्यक भीड़ से कोई व्यवधान ना आए।इसके साथ ही 21 वर्ष से कम आयु के किसी भी ग्राहक को शराब न दिए जाने के नियम का सख्ती से पालन करवाया जाए। इसके साथ ही ज्ञापन में मांग की गई कि सभी स्कूल और कॉलेज में सड़क सुरक्षा और ड्रिंक एंड ड्राइविंग के खतरों पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। महानगर उपाध्यक्ष ऊषा शर्मा द्वारा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि शराब न केवल परिवारों और समाज को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं और अन्य गंभीर अपराधों का भी कारण बन रही है। ज्ञापन देने वालों में महासचिव जीतेन पंत, कोषाध्यक्ष वीर सिंह, चौधरी रविन्द्र कुमार उपाध्यक्ष सुशील सैनी,युवा नेता प्रशांत कुमार,मीडिया प्रभारी संजय छेत्री तथा हरि सिमरन आदि शामिल थे।

Leave a Comment