देहरादून शूटिंग के लिए पहुंचे अरबाज खान, सुभारती कॉलेज में हुए सीन शूट

editor

Updated on:

देहरादून। देहरादून नंदा की चौकी सुभारती कॉलेज में आज पीकेएस फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म का शूटिंग आरंभ हुई जिसमें मुख्य भूमिका में एक्टर अरबाज खान देव मनारिया डेजी शाह राहुल देव युक्ति कपूर मीर सावरकर मोबिन सौदागर अरविंदर सिंह रहने वाले हैं जानकारी देते हुए लाइन प्रोड्यूसर चिन्मय पंडित एवं अरविंद पाल ने बताया कि ऋषिकेश क्रिएटिव प्रोडक्शन के सहयोग से बिहू अटैक पर यह फिल्म बनाई जा रही है जिसके सीन आज देहरादून सुभारती कॉलेज में शूट किए गए उन्होंने बताया कि यह फिल्म दशहरे के वक्त रिलीज की जानी है इसलिए जल्दी से जल्दी शूटिंग का काम खत्म किया जा रहा है।

Leave a Comment