भाजपा विधायक राजकुमार पोरी  का बयान देश व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमानः नवीन जोशी

editor

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा दिया गया बयान कि “अगर अंग्रेज दो-चार साल और रहते तो पौड़ी का विकास हो जाता”, न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का अपमान है, बल्कि यह भाजपा की मानसिकता को भी उजागर करता है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यदि भाजपा के नेता आज़ादी के समय होते तो उन्हें स्वतंत्रता का मूल्य समझ में आता। उनके नेता देश की आज़ादी के महत्व को नहीं समझते, तभी वे अंग्रेजों के शासन को विकास का आधार मानते हैं। यह बयान उन वीर शहीदों के त्याग और बलिदान का अपमान है, जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।”कांग्रेस पार्टी इस बयान की कड़ी निंदा करती है और भाजपा से मांग करती है कि विधायक राजकुमार पोरी अपने विवादित बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। यदि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान रखता है, तो उन्हें तुरंत इस बयान पर अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।

Leave a Comment