देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं गढ़वाल सांसद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का केदारनाथ उपचुनाव में धुआंधार प्रचार अभियान जारी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया, अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बुधवार को दर्जनों जनसंपर्क अभियान एवं नुक्कड़ सभाओं में शिरकत की। चुनाव प्रचार के दौरान अगस्य्मुनि ब्लॉक के ग्राम बरम्वाडी़ केकरा मौसम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज एवं देश के जयचंदों को हराने का आह्वाहन किया। देवभूमि की तरह केदारनाथ की सनातनी जनता राष्ट्रवादी विचारों के साथ चलती है। कांग्रेस और विपक्ष के देश विरोधी और सनातन विरोधी कृत्यों को वह अच्छी तरह देखती आई है। कांग्रेस के 60 साल के शासन पर निशान चाहते हुए उन्होंने कहा पहले सिर्फ घोषणाएं होती थी अब विकास को जनता अपने आस पास देखने के साथ महसूस भी कर रही है।केंद्र की विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ धामी सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,
पहले पढ़ाई की सुविधाओं में कमी और नकल माफियाओं के चलते युवा प्रतिभाएं कुंठित होती । लेकिन कठोरतम नकल कानून से नहीं पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित एवं उज्ज्वल बन रहा है। सरकार ने देवभूमि में अवैध धार्मिक कब्जों से 5 हजार एकड़ भूमि को मुक्त कराया है।
मातृ शक्ति को 30 फ़ीसदी आरक्षण दिया, राज्य आंदोलनकारियों को नौकरियों में स्थान देकर उनका सम्मान सुनिश्चित किया। आज गांव गांव सड़क है, घर घर बिजली, नल से जल है, मोबाइल कनेक्टिविटी की क्रांति है।
उन्होंने लोगों से कहा, आप सब अपने आस पास एक दशक में हुए बड़े बदलावों को महसूस कर रहे होंगे। आज आयुष्मान कार्ड से देवभूमि के सभी लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है। करोनाकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मोदी जी ने फ्री इंजेक्शन लगाकर प्रत्येक गरीब व्यक्ति के जीवन को बचाया है। तब से गरीब परिवारों के भूख को फ्री राशन से मिटाया जा रहा है। उन्होंने कमल की महिमा का वर्णन करते हुए कहा, जहां जहां, जिस राज्य, जिस घर में कमल आया है वहां लक्ष्मी जी की कृपा से समृद्धि का वास हुआ है। मोदी जी देश, राज्य और केदारघाटी के लिए बहुत कुछ किया है अब हमें मोदी जी के हाथ को लगातार मजबूत करने की जरूरत है।
वहां प्रचार अभियान को धार देने पहुंचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हमने लोकसभा चुनाव के दौरान भी केदारनाथ क्षेत्र में बड़ी जीत दर्ज की थी। तब से लेकर अब तक हमने अपने वादों के अनुरूप हमारी सरकारों ने यहां के विकास कार्यों को गति देने का काम किया है। चाहे सड़क निर्माण में आने वाली तकनीकी दिक्कत हो, चाहे तीर्थाटन को पर्यटन से जोड़ते हुए नए आयाम देना हो, चाहे जनकल्याण की योजनाओं को अधिक बेहतर तरीके से अमली जामा पहनाना हो। ऐसे अनेकों कार्य हैं जिन्हें जमीनी स्तर पर हमने उतारा है, उसी का नतीजा है कि केदार घाटी की जनता भी समझ रही है कि यदि विधायक भाजपा का होगा तो विकास की रफ्तार को और अधिक तेज होगी।
इस दौरान प्रचार में पहुंचे कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, ये सभी नेता जनता द्वारा बार बार नकारे गए हैं। लिहाजा उन्हें जनता की समझदारी पर सवाल नहीं उठाना चाहिए, जनता भली भांति जानती है कौन उनकी अपेक्षाओं को पूरा कर सकता है और उसी को चुनती है। इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी आज विभिन्न जनसंपर्क प्रचार अभियान एवं नुक्कड़ सभाओं में प्रतिभाग किया। इस दौरान उनके साथ दिवंगत विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत की सुपुत्री ऐश्वर्या रावत भी मौजूद रही।