सेंटल बैंक ऑफ इंडिया ने किया क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन

editor

देहरादून। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून ने मुख्य वित्त अधिकारी एवं मुख्य महाप्रबंधक मुकुल एन दांडिगे की अगुवाई में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें लगभग 80 हितग्राहियों ने भाग लिया। इस दौरान 52 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। श्री दांडिगे ने सेंट्रल बैंक की विभिन्न एमएसएमई योजना का लाभ उठा रहे ग्राहकों को अन्य उद्यमियों को भी सेंट्रल बैंक से जोड़ने का अनुरोध किया। अंचल प्रमुख दिल्ली शीशराम तुंदवाल ने विभिन्न उत्पादों पर न्यूनतम ब्याजदर एवं नगण्य प्रक्रिया शुल्क आदि की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक संख्या में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का लाभउठाने के लिए प्रोत्साहित किया। क्षेत्रीय प्रमुख रामप्रमोद आनंद ने ग्राहकों की सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ग्राहकों से सुझाव एवं शिकायत आमंत्रित किए जिसका निस्तारण सभा के दौरान ही किया गया।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मधुबन होटल देहरादून में टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया। बैठक का आयोजन मुख्य अतिथि मुख्य वित्त अधिकारी एवं मुख्य महाप्रबंधक मुकुल एन दांडिगे एवं अंचल प्रमुख दिल्ली शीशराम तुंदवाल की अध्यक्षता में की गई। टाउनहॉल बैठक में काफी संख्या में स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता की। मुख्य वित्त अधिकारी एवं मुख्य महाप्रबंधक दांडिगे ने बैंक के मार्च 2025 तिमाही एवं जून 2025 तिमाही के परिणामों पर गहन एवं विस्तृत चर्चा की तथा सितंबर 2025 तिमाही एवं मार्च 2026 समाप्त वित्त वर्ष के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्टाफ सदस्यों को प्रोत्साहित किया। साथ ही ग्राहकों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु समस्त स्टाफ सदस्यों का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Comment