कांग्रेस ने केदारनाथ में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप, मुख्य निर्चाचन अधिकारी से की शिकायत  

editor

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्यपाल ले.जन. (अ.प्रा.) गुरमीत सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद महेन्द्र भट्ट एवं भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपे ज्ञापनों में कंाग्रेस पार्टी ने कहा कि हमारा संविधान राज्यपाल को एक संवैधानिक प्रहरी की भूमिका प्रदान करता है और एक स्वतंत्र संवैधानिक पद के धारक होने के नाते उनसे संघ और राज्य के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में निष्पक्षता से अपने कर्तव्यों के निर्वहन की अपेक्षा करता है। किसी भी राज्य के राज्यपाल एक ओर केंद्र सरकार के अभिकर्ता के रूप में कार्य करते हैं, तो दूसरी ओर राज्य के हितों और कल्याण की रक्षा का परम दायित्व भी उनके कंधों पर होता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग की केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव गतिमान है तथा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है ऐसे में दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का एक दिवसीय दौरा किया गया जिस दौरान उनके द्वारा केदारनाथ धाम में दर्शन के उपरान्त तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की जहां पर स्थानीय अधिकारियों के साथ भी मंत्रणा की गई। यही नहीं अधिकारियों के साथ मंत्राण के दौरान महामहिम राज्यपाल द्वारा राज्य सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए सरकार की सराहना की गई, जोकि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। करन माहरा ने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन महामहिम राज्यपाल द्वारा उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस पार्टी अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करती है। जिस प्रकार से राज्यपाल महोदय ने केदारनाथ धाम का दौरा किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मंत्रणा व सरकारी कामों पर चर्चा करते हुए शासन प्रशासन के कार्यों का जायजा लिया वह आदर्श चुनाव आचार संहिता की मर्यादा का उल्लंघन है। ऐसा आचरण कर राज्यपाल महोदय ने संविधान की मर्यादाओं और सीमाओं को लांघने का कार्य किया है। कांग्रेस पार्टी यह भी मानती है कि संविधान के संरक्षक होने के नाते आदर्श चुनाव आचार सहिता के मद्देनजर उन्हें ऐसे कार्यक्रमों और आयोजनों में प्रतिभाग नहीं करना चाहिए था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अन्य ज्ञापन में कहा कि दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद महेन्द्र भट्ट तथा भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का एक दिवसीय दौरा किया गया जिस दौरान उनके द्वारा केदारनाथ धाम में दर्शन के उपरान्त तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की जहां पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ मंदिर परिसर में राज्य सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए तीर्थ पुरोहितों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की गई, जोकि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद महेन्द्र भट्ट तथा भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम द्वारा उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस पार्टी अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करती है। जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ने केदारनाथ धाम का दौरा किया तथा मन्दिर परिसर में ही तीर्थ पुरोहितों साथ चुनावी चर्चा करते हुए सरकार द्वारा कराये गये कार्यों की चर्चा की गई वह आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। कांग्रेस पार्टी यह भी मानती है कि आदर्श चुनाव आचार सहिता के मद्देनजर धार्मिक स्थलों पर ऐसे कार्यक्रमों और आयोजनों में राजनैतिक पार्टी के नेताओं की सहभागिता पर रोक लगाई जानी चाहिए।
करन माहरा ने मांग की है कि इन मामलों का संज्ञान लेते हुए राज्यपाल महोदय के राजनीतिक बयानों एवं कार्यक्रमों पर तत्काल रोक लगाई जाय तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद महेन्द्र भट्ट तथा भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा तीर्थ पुरोहितों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की गई अपील के खिलाफ भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट शामिल थे।

Leave a Comment