देहरादून। स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के क्षेत्र में अग्रणी वैश्विक कंपनी रेकिट ने अपने प्रमुख कार्यक्रम डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के अंतर्गत ओएचओ हिल यात्रा सीजन 4 का भव्य समापन देहरादून में किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह अभियान राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड/25 की विकासात्मक दृष्टि में योगदान देने की रेकिट की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से दर्शाता है।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, देहरादून में आयोजित इस भव्य समापन समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। इनमें बंशीधर तिवारी, आईएएस महानिदेशक, सूचना एवं स्कूल शिक्षा तथा उपाध्यक्ष, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, प्रो. अनीता रावत निदेशक, उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूएसईआरसी), सौरभ तिवारी निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), हरिओम चौधरी निदेशक, ड्रीमर्स एडु हब, अधिवक्ता ललित जोशी सजग इंडिया और विशिष्ट अतिथि रवि भटनागर दृ निदेशक, एक्सटर्नल अफेयर्स एवं पार्टनरशिप्स, रेकिट साउथ एशिया शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन आरजे काव्या, सीईओ ओएचओ रेडियो ने किया। समारोह में डेटॉल क्लाइमेट रेजिलिएंट स्कूल्स के विद्यार्थियों ने जलवायु परिवर्तन, स्वच्छता और जनस्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर प्रभावशाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उनके रचनात्मक मॉडल और स्कूलों द्वारा अपनाई गई जलवायु अनुकूल पहलों की झलकियों ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।