देहरादून। उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस सक्रिय हो चुकी है। देहरादून जिला कांग्रेस प्रभारी प्रकाश जोशी 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनावी रणनीति पर गहन विचार-विमर्श करेंगे।
कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने बयान दिया कि पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन कर रही है। श्री जोशी ने कहा कि पार्टी का फोकस एकजुटता और प्रभावशाली उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश की जनता को केवल धोखा दिया है। नगर निकायों के विकास के नाम पर अनदेखी और भ्रष्टाचार हो रहा है।
नवीन जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस दौरे के दौरान प्रकाश जोशी प्रदेश और ज़िला स्तर के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य न केवल प्रत्याशियों का चयन करना है, बल्कि चुनाव अभियान को धारदार बनाना और संगठन की मजबूती सुनिश्चित करना है। कांग्रेस का दावा है कि यह चुनाव भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज़ को मजबूत करने का मौका है।