डीएम ने किया डाक मतदान केन्द्र का निरीक्षण

editor

देहरादून। रिटर्निंग अधिकारी 01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका ने न्यायालय अपर सिटी मजिस्टेªट कचहरी परिसर में बनाये गए (पीवीसी) डाक मतदान केन्द्र तथा पुलिस लाईन रेसकोर्स में बनाये गए डॉक मतदान केन्द्र (पीबीएफसी) केन्द्र का निरीक्षण करते हुए केन्द्र पर संचालित मतदान कार्यों का अवलोकन किया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सफल सम्पादनार्थ आवश्यक सेवाओं के अुनपस्थित मतदाताओं को डॉक मतपत्र के माध्यम से जनपद देहरादून अन्तर्गत 01-टिहरी गढवाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 7 तथा 05-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तीन विधानसभाओं के लिए न्यायालय अपर सिटी मजिस्टेªट कचहरी परिसर में बनाये गए (पीवीसी ) डाक मतदान केन्द्र में मतदान किया गया। 203 के सापेक्ष आज 125   आवश्यक सेवाओं के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। पीवीसी सुविधा केन्द्र पर 61 प्रतिशत् मतदान हुआ। आवश्यक सेवाओं के अनुपस्थित मतदाताओं को 13 अपै्रल से 15 अपै्रल सुविधा केन्द्र पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किये जाने की सुविधा दी गई है।  

Leave a Comment