देहरादून। वीकेंड के दौरान बिना किसी अनुमति के देर रात्रि तक संचालित होने वाली पार्टियों पर लगाम लगाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने तथा हुडदंग करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर पुलिस द्वारा लगातार एलर्ट रहते हुए रात्रि चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है।
इसके अतिरिक्त बिना किसी अनुमति के देर रात तक संचालित होने वाली पार्टियों/कार्यक्रमों में आकस्मिक चैकिंग हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी एएनटीएफ के नेतृत्व में एएनटीएफ/थानो की टीमों को पूर्ण एलर्टनेस के साथ सम्बन्धित स्थानों पर चैकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में दिनांकः 07-09-25 की देर रात्रि सांई मन्दिर के पास एक होम स्टे में कुछ लोगों के द्वारा बिना किसी अनुमति के देर रात तक पार्टी आयोजित करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एएनटीएफ देहरादून की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर संचालित बर्थडे पार्टी में पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों के सेवन की सम्भावना के दृष्टिगत संदिग्धता के आधार पर 11 व्यक्तियों का मेडीकल परीक्षण कराया गया, जिसमें प्राथमिक रूप से किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन की पुष्टि नहीं हुई। इस दौरान पुलिस द्वारा बिना अनुमति के देर रात तक पार्टी आयोजित करने पर 11 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान किये गये।