दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

editor

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकान्त धस्माना एवं महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी की उपस्थिति में दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य दलों को छोडकर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं करन माहरा नेतृत्व के प्रति आस्था प्रकट करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य दलों को छोडकर कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है तथा समाज को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने तथा गरीब वर्ग की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के सिवा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार को जोड़ने के साथ ही जो कठिन समय में पार्टी के साथ रहें हैं उन कांग्रेसजनों के हितों की भी रक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के लोगों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को आशातीत सफलता प्राप्त होगी। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सागर चंद, सोनू, गौतम कुमार, शुभम रावत, हिमांशु,  सोनू गुप्ता, सुरजीत जाटव, कार्तिक कुमार, आशीष कुमार, ऋषभ कुमार, विवेक कुमार, शिवम पास्चा, रिजवान अहमद, अमन सिंह, अंश कुमार, राहुल कुमार, मयंक कुमार, अजय कुमार, रिषभ पंत, कृष कुमार, सुधांशु, विशु कुमार, सुधीर कुमार, राहुल सिंह आदि शामिल थे। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के महानगर अध्यक्ष करन घाघट, महासचिव धर्मपाल घाघट, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार, नोहर सिंह, हेमंत उप्रेती, सईद अहमद जमाल आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Comment