देहरादून। उत्तराखंड इंसानियत मंच के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक के समर्थन में मौन उपवास रखा। हिमालय और लद्दाख को बचाने की मुहिम के तहत लद्दाख से 30 दिन पैदल मार्च कर दिल्ली पहुंचे वांगचुक और उनके साथी दिल्ली में 8 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। देहरादून के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कचहरी स्थिति मातृ शक्ति स्थल पर उपवास रखा।
उपवास में कमला पंत, जगमोहन मेंदीरत्ता, निर्मला बिष्ट, अनूप नौटियाल, डॉ मुकुल शर्मा, राजेन्द्र कुमार, शांति देवी, त्रिलोचन भट्ट, पी डंडरियाल, पूरण बर्तवाल आदि शामिल रहे। उन्होंने सोनम वांगचुक के साथियो को गिरफ्तार किये जाने की निंदा की।