चार आरोपी गिरफ्तार, स्मैक और चरस बरामद

editor

हरिद्वार। जिले में पुलिस ने अवैध नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है, तो दूसरा मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र का है। आरोपियों के पास से पुलिस को स्मैक और चरस बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। तभी पुलिस ने सिकरोड़ा से बहबलपुर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध युवक को रोक लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम इकराम उर्फ लालू निवासी ग्राम तिलपुरा बेहट जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, जो फिलहाल सिकरोड़ा भगवानपुर में रहता है। पुलिस ने शक के आधार इसके अलावा बुग्गावाला थाना पुलिस ने भी बाइक पर सवार तीन युवकों को शक के आधार पर रोका था। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम और पता साकिब पुत्र शकील अहमद, कुर्बान पुत्र जमील अहमद निवासी बुग्गावाला और अहसान पुत्र फुरकान निवासी सढोली कलीम थाना बेहट उत्तर प्रदेश सहारनपुर बताया। पर जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो तीनों आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में 745 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंची और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का बताया कि पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है, जिसमें भगवानपुर और बुग्गावाला थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Comment