कांग्रेस मुख्यालय में निशुःल्क जॉच शिविर आयोजित

editor

देहरादून। अमृतसर आई क्नीनिक देहरादून द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में निशुःल्क जॉच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रदेश कांग्रेेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने अमृतसर क्लीनिक के स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के जॉच शिविर लगातार लगाये जाने चाहिए जिससे गरीब लोग ऐसे जॉच शिविरों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अमृतसर क्लीनिक देहरादून का एक प्रतिष्ठित ऑई क्लीनिक है जो लगातार विभिन्न स्थानों में निशुःल्क जॉच शिविर लगाकर गरीबों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में आज लगभग 80 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने अमृतसर आई क्लीनिक से आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार लगाते रहे।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश के अध्यक्ष सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रवक्ता मोहन काला, डॉ. प्रतिमा सिंह, पंकज क्षेत्री, आईटी सेल के अध्यक्ष विकास नेगी, देवेन्द्र सिंह, सुनित राठौर, टिहरी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, यशपाल चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment