बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवती की मौत

देहरादून। बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवती की मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेन्द्र नगर निवासी संदीप सिंह रावत ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहन अपनी स्कूटी सेा घर की तरफ आ रही थी जब वह खाण्ड गांव के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए उसकी बहन की स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related posts

Leave a Comment