सरकार मातृ शक्ति और बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्धः खजान दास

editor

देहरादू,। भाजपा ने नैनीताल में बिटिया के साथ हुई घटना को शर्मनाक बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रदेश प्रवक्ता एवं राजपुर विधायक खजान दास ने स्पष्ट किया, गिरफ्तार आरोपी किसी भी पार्टी का सदस्य हो, उस पर सख्त कानूनी कार्यवाही कर कठोरतम सजा सुनिश्चित कराई जाएगी। लिहाजा सभी को इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजियों से बचना चाहिए। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार मातृ शक्ति और बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। इस घटना में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सभी भौतिक एवं फॉरेंसिक सबूतों को जुटाकर न्यायालय में प्रस्तुत करेगी। हमारी सरकार इस अमानवीय अपराधिक कृत्य के दोषी को कानून सम्मत कठोरतम सजा दिलाकर रहेगी। शासन प्रशासन पीड़ित परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव मदद के प्रयास कर रहा हैं।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष समेत तमाम राजनैतिक दलों से इस गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दे पर अनावश्यक आरोप प्रत्यारोपों से बचने का आग्रह किया। इससे पूर्व जो घटनाएं सामने आई, उनमें सभी में आरोपी तत्काल सलाखों के पीछे पहुंचाए गए हैं। जिनमें कुछ को आजीवन कैद की सजा तक दिलाई जा चुकी है और बाकी भी अपनी अपनी कठोर सजा का इंतजार कर रहे हैं। जहां तक सवाल है आरोपी के राजनीतिक दल से जुड़े होने का तो धामी सरकार में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं किया जाता, अन्य मामलों की तरह उसे भी कानूनी प्रक्रिया के सख्त प्रावधानों के अनुसार कठोरतम सजा सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस पूरे मुद्दे पर राजनीति नहीं करने का आग्रह किया है। क्योंकि हाल में उनके नेताओं द्वारा एक संस्था की फर्जी रिपोर्ट के आधार पर राजधानी की कानून व्यवस्था की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया था। जबकि केंद्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट में राज्य में महिला अपराधों समेत तमाम अपराधों की संख्या में रिकॉर्ड कमी आई है। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस नेता अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए गैरजिम्मेदाराना  बयान दे रहे हैं।

Leave a Comment