बाबा जागनाथ एवं गोलू देवता के दर्शन किए।

editor

अल्मोड़ा। प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को अल्मोड़ा के जागेश्वर में बाबा जागनाथ एवं चितई में गोलू देवता का आर्शीवाद लिया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
    मीडिया को जारी बयान में काबीना मंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे जागेश्वर धाम आने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज चुनाव का अंतिम चरण है और 04 जून को भाजपा 400 पार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं यहां कई लोगों से मिला और लोगों की बातों से यह प्रतीत होता है कि पीएम मोदी एक बार पुनः देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने देश के सभी मतदाताओं का आभार जताया कि आपने अपने मत का प्रयोग सही जगह किया क्योंकि प्रत्येक मतदाता के मत की कीमत देश के लिए अमूल्य धरोहर होती है।

Leave a Comment