हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को मिला प्रथम पुरस्कार

editor

देहरादून। ओएनजीसी देहरादून के कौलागढ़ रोड स्थित केडीएमआईपीई सभागार में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) की वर्ष 2024-25 की प्रथम छमाही बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. छबिल कुमार मेहर, उप निदेशक (कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, भारत सरकार, गाजियाबाद, आर.एस. नारायणी, अध्यक्षा, नराकास देहरादून, एवं चंदन सुशील साजन, सदस्य सचिव, नराकास-देहरादून ने की। इस छमाही बैठक में 72 सदस्य कार्यालयों के प्रमुख, हिन्दी अधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के संदर्भ में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के पश्चात हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को हिन्दी में उत्कृष्ट कार्यों हेतु “प्रथम पुरस्कार” (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार क्षेत्रीय प्रमुख आकाश त्यागी एवं प्रबंधक (आईटी) नोडल सहायक (राजभाषा) बलराम सिंह चैहान ने ग्रहण किया।

Leave a Comment