हरिद्वार। जिले के रुड़की में तीन तलाक देना शौहर को भारी पड़ गया। शौहर के बीवी को दिए गए तीन तलाक के बाद बीवी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही गंगनहर में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। महिला की तलाश के लिए गंगनहर में तीसरे दिन भी सर्च अभियान चलाया। किन्तु महिला का कुछ पता नही चल सका। इस मामले में पुलिस ने महिला के शौहर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव निवासी खुशनूद नामक व्यक्ति ने सहारनपुर निवासी साजिया नाम की एक युवती को धोखा देकर 9 वर्ष पूर्व निकाह किया था। आरोप है कि युवती का शौहर खुशनूद पहले से ही निकाहशुदा था। इस बात की जानकारी खुशनूद ने साजिया से छिपाई थी। जब साजिया को इस बात की जानकारी लगी, तो उसने इसका विरोध किया। इस पर खुशनूद ने साजिया के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद साजिया खुशनूद के घर पहुंची तो शौहर ने उसको तीन तलाक दे दिया। साथ ही अपने परिजनों के साथ मिलकर साजिया के साथ मारपीट कर दी और उसे घर से निकाल दिया। आरोप है कि साजिया शौहर से तीन तलाक मिलने पर डिप्रेशन में आ गई। तीन तलाक से परेशान होकर साजिया मंगलवार शाम गंगनहर में कूद गई। बताया गया है कि निकाह के बाद से उनके तीन बच्चे हैं। वहीं पुलिस ने साजिया की गंगनहर में तलाश की जा रही है।