उत्तरकाशी की महापंचायत में असदुद्दीन औवेसी पर बरसे हैदराबाद के विधायक टी राजा

editor

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आज मस्जिद के खिलाफ देवभूमि विचार मंच की ओर से आज महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमे शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में हिंदूवादी नेता आज उत्तरकाशी के रामलीला मैदान पहुंचे। हैदराबाद के विधायक टी राजा भी हिन्दू महा पंचायत में पहुंचे। इस दौरान बीजेपी हिंदूवादी नेता टी राजा ने कहा वे यहां उत्तराखंड के लोगों को जगाने आये हैं। साथ ही टी राजा ने उत्तरकाशी महापंचायत से ओवैसी पर भी हमला बोला। हिंदूवादी नेता टी राजा ने जहां भी अवैध मजारें तोड़ा जाती हैं तो असदुद्दीन ओवैसी इस पर बयान देते हैं। उन्होंने कहा असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं देश में संविधान के विरुद्ध काम हो रहा है। टी राजा ने कहा ओवैसी पर हमला बोलते हुए मजार एक्शन पर असदुद्दीन ओवैसी के बयानों को बेफिजूल बताया। इसके साथ ही टी राजा ने सीएम धामी से योगी के साथ बैठ कर चर्चा करने की सलाह दी। उन्होंने कहा सीएम धामी को भी एक बुल्डोजर खरीदना चाहिए। जिससे वे लैंड जिहाद पर सीधे कार्यवाही कर सके।
इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा सरकार मस्जिद की जांच करा रही है। मस्जिद अगर अवैध मिलती है तो उसे तोड़ा जाएगा। विश्व हिंदू परिषद ने मज्जिद को अवैध करार देते हुए पूरे उत्तराखंड में 15 दिन बाद प्रदर्शन करने की बात कही। साथ ही उन्होंने एक बार फिर पूरे उत्तराखंड से इस जगह महापंचायत करवाने का एलान किया। हिन्दू महा पंचायत के दौरान आज पुलिस के अधिकारी उत्तरकाशी में मौजूद रहे।
बता दें उत्तरकाशी में एक मस्जिद लेकर विवाद है। कुछ महीने पहले हिंदू संगठन ने सूचना में मज्जिद को लेकर सूचना मांगी। प्रशासन ने सूचना में कोई मज्जिद न होने का जिक्र किया। तब से हिन्दू संगठन इस मस्जिद को अवैध बता रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने इस मामले में फिर एक प्रेस नोट जारी किया। जिसके बाद मस्जिद वाली जगह पर अतिक्रमण न होने की बात कही थी। जिसके बाद 24 अक्टूबर को हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली। जनाक्रोश रैली में बड़ा बवाल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Leave a Comment