केदारनाथ की भांति, कुंभ पर भी राजनीति का कांग्रेसी प्रयास असफल होगाः भाजपा

देहरादून। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने आयुष्मान योजना पर उठाये जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कांग्रेस सिर्फ विपक्ष की दृष्टि से देख रही है, अन्यथा करोड़ों रूपये के भुगतान के साथ प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की पूरी चिंता कर रही है सरकार। उन्होंने कांग्रेस पर केदारनाथ की तरह कुंभ के नाम पर भी राजनीति करने का आरोप भी लगाया।
पत्रकारों के सवालों का ज़बाब देते हुए कहा, आयुष्मान योजना को लेकर कांग्रेसी आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस योजना से राज्य के लाखों परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता सरकार कर रही है। जिसके क्रम में अस्पतालों के मेडिकल बिलों का करोड़ों रुपए का भुगतान किया जाता है। हमारी चिंता प्रदेश वासियों को स्वस्थ रखने की है जिसके लिए इस योजना एवं अन्य तरीकों से लगातार प्रयास किया जाते हैं। जहां तक कांग्रेस के आरोपों का सवाल है तो उनके नेता सिर्फ एक विपक्षी की दृष्टि से ही इस पूरे विषय पर टिप्पणी कर रहे हैं जबकि हमारी सरकार जन जन के स्वास्थ्य के प्रति कटिबद्धता से कार्य कर रही है।
इसी तरह कुंभ के नाम को लेकर विपक्षी बयानों पर पुनः स्पष्ट किया कि हमारी सरकार पूर्ण कुंभ की परिस्थिति अनुशार व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है। कांग्रेस ने पहले भी केदारनाथ यात्रा के नाम पर धार्मिक विषय पर राजनीति करने का असफल प्रयास किए हैं। एक बार फिर कुंभ को लेकर यही कोशिश दोबारा की जा रही है। हमारा पूरा ध्यान कुंभ में जनता की सुरक्षा और सहूलियत पर है। इसलिए कांग्रेस की धर्म पर राजनीति करने की कोशिश का जवाब जनता 2027 में उन्हें अवश्य देगी।

Related posts

Leave a Comment