मां दुर्गा देवी यात्रा का शेरसी में पुष्प वर्षा से स्वागत

editor

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के न्यालसू रामपुर के ग्रामीणों की आराध्य शक्तिपीठ मां दुर्गा देवी अपनी बद्रीनाथ धाम दिवारा यात्रा के तहत ग्राम शेरसी पहुंची, जहां पर ग्रामीणों ने माता की डोली का पुष्प अक्षतों से भव्य स्वागत किया।
बता दें कि बीते 11 अगस्त से प्रारंभ हुई शक्ति पीठ मां दुर्गा देवी (त्वंने देवी) की बद्रीनाथ धाम दिवारा यात्रा बीते दिनों गांव का भ्रमण करने के बाद शनिवार को शेरसी गांव पहुंची, जहां पर ग्रामीणों ने माता की डोली का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। माता की डोली ने कालीमाई चौक नामक स्थान में रात्रि विश्राम किया। माता की डोली के गांव में पहुंचते ही भक्तों में उत्साह देखने को मिला। आचार्य पुरोहितों ने ग्रामीणों की सामूहिक पूजा की, जिसके बाद माता ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। वहीं ग्रामीणों ने भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया। शक्तिपीठ मां दुर्गा देवी दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान ने बताया कि शेरसी में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा बड़ासू के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि मां दुर्गा देवी क्षेत्र का भ्रमण कर धियाणियों को आशीर्वाद दे रही हैं। साथ ही केदारघाटी में स्थित पवित्र मठ मंदिर मोरू का झाड़, मां नानतोली, मां महिष मर्दनी मंदिर सहित अन्य तीर्थ स्थलों में दर्शन कर आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर सचिव प्रेम गोस्वामी, प्रमोद सिंह रावत, बिपिन नौटियाल, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, श्रीकृष्ण सेमवाल, कमलेश भट्ट, जितेंद्र सेमवाल, हरेंद्र सिंह रावत, सूरज सेमवाल, मोहन नौटियाल सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment